Coding Kaise Sikhe, coding kaise sikhe in hindi, online coding kaise sikhe, फ्री में कोडिंग कैसे सीखे, mobile se coding kaise sikhe, free coding kaise sikhe, coding kaise sikhe jata hai, html coding kaise sikhe.
आजकल जिसवी स्टूडेंट्स से पूछो के तुम क्या शिखना चाहते हो तो हर स्टूडेंट कहता है कोडिंग। तो क्या आप भी उन स्टूडेंट्स में से है जो कोडिंग सीखना चाहते है। और इस फील्ड मे मिलने वाली वेल पैड ओपोर्टुनीटी को इंजॉय बी करना चाहती हे।
अगर हां तो आप सही सोच रहे है कोडिंग आपको एक बेहतरीन करियर dila सकती है। बस सरते ये है की आपको उसमे इंटरेस्ट वी होना चाहिए। और आप एक्सप्लोर करने के लिए तैयार बी हो।
लेकिन जब बात करियर की आती है तो हर स्टूडेंट बोहोत अपसेट होते हुऐ यही पूछता है को कोडिंग कैसे सीखा जाए। प्रोग्रामिंग शिकने का बेस्ट तरीका कोनसा है। क्या ट्यूटोरियल देकने के बाद हम कोडिंग में एक्सपर्ट बन जायेंगे। बेगेनार्स को ना जाने कितने और ऐसे सवाल होते ही।
कोडिंग क्या होता है
कोडिंग कंप्यूटर को स्टेप बाई स्टेप कमांड देकर ये बताना है के उसे क्या करना है। यानी कंप्यूटर को इंस्ट्रेक्शन देकर उससे स्पेसीफिक आउटकॉम लेना कोडिंग है।
आपके स्मार्ट फोन में जो एप्प्स ही, जो वीडियो गेम्स जो आप बोहोत एंजॉय करते है, जिन वेबसाइट्स से नॉलेज लेते है, और जिन रोबोट्स को देक्के आप चौक जाते है सबकी फाउंडेशन कोडिंग ही है।
कोडिंग शिखते हुई क्या प्राब्लम आसक्ति है
बात जब कोडिंग शिक्ने की हो तो ढेरो ऑप्शन नजर आने लगती है। क्योंकि ऐसा नही है की ऑनलाइन ऑप्शंस को कोई कमी ही। बल्कि ऐसे बोहोत्सी ट्यूटोरियल है जो आपको कोडिंग के नॉलेज देते है। लेकिन प्राब्लम तब आती है जब आप कोई रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट में हाट डालते है और अच्छा परफोम नही कर पाते है।
क्या आप जानते है की ऐसा क्यों होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप कोडिंग के कॉन्सेप्ट तो जान लिए लेकिन एक असल प्रोजेक्ट में उसे कैसे इसे करें, कैसे अप्लाई करें ये आप नेगी समझ पाते।
और इस प्राब्लम का सोल्यूशन ये है के आप इस नए साल में यानिकि 2022 मे प्रोजेक्ट बेस लर्निंग रूल्स को फॉलो करते हुऐ प्रोग्रामिंग सीखे।
प्रोजेक्ट बेस लर्निंग अप्रोच क्या है
ये अप्रोच कहते है के आप बोहोत सारे प्रोजेक्ट तैयार करे। एक प्रोजेक्ट में अगर आप अच्छा परफोम नही कर पराए है तो हाट पीछे मत खींचिए बल्कि बोहोत सारे प्रोजेक्ट पर काम करें। ताकि प्रोग्रामिंग में आपकी प्राब्लम सॉल्विंग स्किल स्ट्रांग हो सके।
और फिर ये तो सायद आप जनतेहो होंगे प्रोग्रामिंग पायथन, सी प्लस प्लस और जाभा जैसे लैंग्वेज सीखने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि ये प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की एबिलिटीज है।
और कमाल की बात ये है की प्राब्लम सॉल्विंग स्किल्स आपकी जॉब इंटरव्यू में भी सबसे पहले नोटिस की जाएगी। क्योंकि हर एंप्लॉयर एक ऐसा
एम्प्लॉय चाहता है जो प्राब्लम सोलवर हो। तो समझिए के कोडिंग सही तरीके से सीख कर आप अपने जॉब बी पक्की कर ही लेंगे।
और आपके लिए एक खास बात ये है की GeeksForGeeks.Org इंटरव्यू प्रिपरेशन के लिए मोस्ट ट्रस्टेड वेबसाइट ही। और ऐसे स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेसंस के लिए लर्निंग स्पॉट भी। जो प्लेसमेंट चाहते है या फिर अपना जॉब चेंज करना चाहते है।
GeeksForGeeks.Org पर आप ऐसे मॉक प्लेसमेंट कांटेस्ट मे भी पार्ट ले सकते है जो आपको एक रीयल प्लेसमेंट टेस्ट का एनवायरमेंट प्रोवाइट कराएंगे। और आप डिफरेंट टॉपिक के नॉलेज लेने के साथ साथ प्रैक्टिस वि कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें
> सुपर कंप्यूटर क्या है – हिंदी में | SuperComputer in Hindi
> ED Kya Hai – हिंदी में | ED का क्या काम होता है – पूरी जानकारी
कोडिंग शिकने के लिए आपको कोनसी स्टेप फॉलो करना चाहिए
एक सही लैंगुएज चूस करें
एक लैंग्वेज को सेलेक्ट करके बेसिक फंडामेंटल कॉन्सेप्ट को क्लियर करे। कोडिंग शिकने के लिए सबसे पहले अपने इंटरेस्ट की एक लैंगुएज को चूस करें। और उसके सिंटेक्स और वेरिएबल्स, कंडीशनल्स, ऑपरेटर्स और लूप्स जैसी बेसिक कॉन्सेप्ट को समझिए।
प्रोग्राम्स बनाइए और अपने फेवरेट लैंग्वेज को उसे करते हुए बेसिक फाउंडेशन बिल्ड करते। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है तो वहापर आप ऐसी बेसिक कॉन्सेप्ट आसानी से सीख सकते है। और आप चाहे तो इंटरनेट की हेल्प भी ले सकते है जहा GeeksForGeeks.Org वेबसाइट आपको शिकने और प्रोग्रेस करने मे बोहोत हेल्प करेगी।
देता स्ट्रेक्चर और एल्गोरिथम सीखिए
स्टेप वन क्लियर कर लेने के बाद यानी अपने लिए सूटबल लैंगुएज चूस करके उसमे कुछ बेसिक प्रोग्राम बना लेने के बाद अगले स्टेप में आपको देता स्ट्रक्चर और अल्गोरिदम भी शिकने होंगे क्योंकि ये इतने इंपोर्टेंट होते है की आप इन्हे प्रोग्रामिंग का हार्ट भी कह सकते है।
आपको ये समझना होगा की हर कोसी देता स्ट्रक्चर को आप हर जगह यूज नही कर सकते। बल्कि कोसी भी प्राब्लम में सबसे पहले आपको एल्गोरिथम इंप्लीमेंट करना होगा। और आपको बतादे की अल्गोरिदम किसी स्पेसिफिक प्राब्लम को सॉल्व करने का एक स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस है।
अल्गोरिदम इंप्लीमेंट करने के बाद उस प्राब्लम को सॉल्व करने के लिए आप राइट डेटा स्ट्रक्चर चूस करेंगे। इतना जानने को बाद आप समझ ही गए होंगे की प्राब्लम सॉल्व करने मे डेटा स्ट्रक्चर और अल्गोरिदम का सही कॉम्बिनेशन चूस करना कितना जरूरी होता है।
आप प्रोजेक्ट बनाइए
जैसा की हमने आगे भी बताया ट्यूटोरियल कितने भी देख लीजिए रीयल प्रोजेक्ट बिल्ड कारनेमे वो कोई मादत नही कर पाते क्योंकि उन कॉन्सेप्ट को अपने प्रोजेक्ट में अप्लाई करना आपको अहि नही पाता।
ऐसे मे स्ट्रेस लेनेसे अच्छा ये होगा के आप डायरेक्ट बारे प्रोजेक्ट पर अपना हात अजमाने के बजाय पहले छोटे प्रोजेक्ट बनाइए या स्टेटिक वेबसाइट बिल्ड करे। ये आपका अपना पोर्टफोलियो भी हो सकता है। कोई एंड्रॉयड एप्लीकेशन, वेब एप्लीकेशन या किसी भी तरहा का गेम भी हो सकता है। क्योंकि आपके लिए बेहतर यही होगा की आप सिंपल प्रोजेक्ट से स्टार्ट करे। और फिर कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट की तरफ आहे बड़े। ऐसा करने से आपकी परफॉमेंस बेहतर तो होगी ही आपका कॉन्फिडेंस भी बतेगा जो सक्सेस के लिए बोहोत जरुरी हे।
एक्सप्लोर कीजिए
लाइफ रुकने का नही एक्सप्लोर कारनेका नाम है। इस लिए अपने प्रोजेक्ट कंप्लीट करके रुक मत जाइए बल्कि जितना जिसके उतना कंप्यूटर साइंस के फील्ड मे एक्सप्लोर करने जाइए। ये फील्ड है हो इतना बड़ा की आप चाहेंगे तो आपकी लर्निंग की जर्नी कभी भत्म ही नही होगी।
इसमें आप मशीन लर्निंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सिस्टम प्रोग्रामिंग, मोबाइल एप डेवलपमेंट, ब्लॉकचाइन, वर्चुअल रियलिटी और वेब डेवलपमेंट जैसे बोहोत्से फील्ड को एक्सप्लोर कर सकते है।
फ्री में कोडिंग कैसे सीखे
वैसे एक्सप्लोर करने के लिए GeeksForGeeks.Org बी एक बोहोत अछा प्लेटफार्म है। जाहा आपको आर्टिकल्स और बोहोत से कोर्स आसानी से मिल जायेंगे। ये वेबसाइट आपको सही और अच्छे सुरबाद करने के लिए कुछ फ्री कोर्सेस बी ऑफर करती है। जैसे की –
गेटिंग स्टार्टेड विथ पाइथन – आप इस कोर्स में एनरोल करके अभी से आपकी लर्निंग सुरु कर सकते है।
फर्क जावा – अभी के अभी इस कोर्स मे एनरोल करके आप एक बेहतर सूरवाद कर सकते है।
फंडामेंटल्स ऑफ प्रोग्रामिंग विथ सी – तो अगर आपको इस लैंगुएज में इंटरेस्ट है तो बिना देर किए अभी के अभी एनरोल कार्लिजिय। और एक्सपर्ट बनने की इस जर्नी की सुरवाद कीजिए।
आपको ये बी पाता होना चाहिए GeeksForGeeks.Org का एक जॉब पोर्टल भी है जो सबके लिए ओपन है। इसीलिए आप जॉब के लिए सर्च कर रहे है तो GeeksForGeeks.Org जॉब पोर्टल पे जाकर जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है।
इसे भी पढ़ें
> Speaking Skills in Hindi | पब्लिक स्पीकिंग कैसे सीखे?
> Biotechnology Hindi | बायोटेक्नोलॉजी में करियर-पूरी जानकारी