Health Insurance Kya Hai | क्या है स्वास्थ्य बीमा खरीदने का सही समय?

Health Insurance Kya Hai, क्या है स्वास्थ्य बीमा खरीदने का सही समय?, sbi हेल्थ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी, हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे, हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे, हेल्थ इन्शुरन्स कितने प्रकार के होते हैं, हेल्थ इंश्योरेंस कितने का होता है, हेल्थ इंश्योरेंस कितने का होता है, हेल्थ इंश्योरेंस क्या है और क्यों जरूरी है, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है, कैशलेस हेल्थ इन्शुरन्स, नेशनल हेल्थ इन्शुरन्स इन हिंदी।

तमाम साबधानियो के बाबजूद हम लाइफ में कभी ना कभी हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सामना करते है। ऐसी स्थिति के लिऐ हमे खुदको तैयार रखना चाहिएं। बजाज एलियंस जेनरल इंश्योरेंस के चीफ डिस्टिब्यूशन ऑफिसर आदित्य शर्मा का कहना है की कोरोन महामारी में तो फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत को बारह दिया है। इस लिहाज से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?

हेल्थ इंश्योरेंस एक अनुबंध यानी एग्रीमेंट होता है। जिसमे इंश्योरेंस देने वाली कम्पनी आपके बीमार होने पर आपके मेडिकल खर्चों का बुक्तान हॉस्पिटल को करती है।

हेल्थ इंश्योरेंस आपको मेडिकल बिल, हस्पताल में वर्ती होने का खर्च, कंसल्टेशन फीस, एंबुलेंस सुल्क जैसी खर्च को कवर करके बृत्या सहायता प्रदान करता है।

इसके लिऐ आपको एक तय समय पर प्रीमियम देना परता है। हेल्थ पॉलिसी आप अपने पति या पत्नी, आश्रित माता पिता, बच्चो सहित परिवार के अन्नो सदस्यों के लिऐ कर सकते है।

बेवजह खर्च से बचाने में मदतगार

बरती महंगाई के साथ ही मेडिकल का खर्च बरता जा रहा है। बेहतर डिजाइन यह सुनिश्चित करता है की आपकी सारी महंत की कमाई हस्पताल के बिली के भुक्तान पर खर्च ना हो। साथ ही स्वास्थ बीमा आपको पैसे की चिन्ता किए बिना क्वालिटी ट्रीटमेंट प्राप्त करने की स्वतन्त्रता देता है।

मेडिकल इमरजेंसी के समय आप ट्रीटमेंट की बरती चिंता किए बगर एक अच्छा इलाज करवा सकते है।

इसे भी पढ़ें

> Family Health Optima Insurance Plan in Hindi | स्टार हेल्थ इन्शुरन्स प्लान इन हिंदी

> Mutual Fund Kya Hai | म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है?

> क्रेडिट कार्ड क्या होता है हिंदी में बताये? क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी

मानसिक सांती और सुरक्षा

हेल्थ इंश्योरेंस आपको मानसिक सांती और सुरक्षा प्रदान करता है। अहर आप अपने बीमा करता के नेटवर्क हस्पताल में वर्ती है तो स्वस्त बीमा कैशलेस उपचार की सुविधा ले सकते है। इसका मतलब है के आपको इलाज के लिऐ कुछ भी बुक्तान करने की जरूरत नहीं है। सिबाये un खर्चों के जिन्हे आपकी पॉलिसी कवर नही करती है या कुछ ग्वार चिकित्सा खर्चों को कवर नही करती।

मिलेगा टैक्स का लाभ

हेल्थ इंश्योरेंस आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80D के तहेत टैक्स में छूट भी प्रदान करता है। आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिऐ भुक्तान किए गाय प्रीमियम पर कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आप आपने अपने जीवन साथी और असरित बच्चो के लिऐ भुक्तान किए गाय प्रीमियम पर 25 हजार रुपए तक की कर छूट का दावा कर सकते है।

पॉलिसी खरीदने का सही समय

हेल्थ इंश्योरेंस के बारेमे सबसे बड़ा मिथक ये है के लोग सोचते है की अहर वे यूबा है और स्वस्थ है तो उन्हें बीमा करवाने की जरूरत नहीं है। पर इसे हर किसीको समझना चाहिएं की हेल्थ इंश्योरेंस में प्रीमियम कैलकुलेशन में सबसे महत्वपूर्ण करने में से एक बीमित बक्ति की आयु है। आप जितने छोटे होंगे प्रीमियम उतना ही कम होगा।

साथ ही अधिकांश पॉलिसी में कुछ बीमारियों के लिऐ पति रक्षा अभी होती है। जिसका मतलब है जबतक आप पति रक्षा अवधि पूरी नही कर लेते है तबतक आप उन बीमारियो के लिऐ क्लेम फाइल नही कार सकते।

काम उमरा में हेल्थ कवर खरीदना ये सुनिश्चित करता है के आप बिना किसी चिन्ता के प्रतिरक्षा अवधि पूरी कर सकते है। क्यूंकि काम उमर में आपको बीमारियों से पिरित होने की सम्भावना कम होती है। इसके इलाबा कई बीमाकर्ता काम उमर में अनिवार्य स्वास्थ जांच के बिना ही स्वास्थ कवर प्रदान करते है।

इसे भी पढ़ें

> What is Share Market in Hindi | शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

> (Secret Ways) Income Tax Kaise Bachaye | इनकम टैक्स के बारे में जानकारी

> Family Health Optima Insurance Plan

Leave a Comment

2024 Presidential Election Polls: Latest on Harris and Trump Race Where to Vote: Find Your Polling Place Fast! Your Vote Matters: Poll Opening Times You Need to Know! Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films