India Tour of West Indies 2023: BCCI Announced Schedule, Date, Test, ODI, T20

डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ एक शानदार और संबद्ध सिरीज़ खेलना है, जहाँ ये सीरीज काफी बड़ी और काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है इंडिया और वेस्टइंडीज़ दोनों ही के लिए। दरअसल, वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई यानी की भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने भारत बनाम वेस्ट इंडीज सीरीज का पूरा कन्फर्म शेड्यूल और कार्यक्रम ऑफिशियली अधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जहाँ इसी साल यानी कि साल 2023 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करने बाली है। यानी की इंडिया दौरा वेस्टइंडीज़ 2023.

India Tour of West Indies 2023
Image Source – Google

जतो ये सीरिज जुलाई और अगस्त के महीने में खेले जाएंगे। तो आखिर भारतीय टीम किस दिन किस तारीख को वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है? वेस्ट इंडीज की भी चाहिए, किस तारीख से शुरू होगी, कब और कहाँ पर खेली जाएगी? ये सिरीज़ कितने, कितने उठाई और कितने टेस्ट मैचों की श्रृंखला रखी गई? जबकि श्रीश के लिए क्या होने वाला है? भारतीय टीम का स्क्वॉड किन, किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है? 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है जहाँ ये सीरीज वेस्टइंडीज़ और यूनाइटेड स्टेट्स में खेली जाएगी, जहाँ टीम इंडिया के वेस्टइंडीज़ दौरे पर इस बार दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी, जबकि तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला खेलो जायेगी तो यही पांच टी 20 मैचों की सीरिज खेली जाएगी। यानी की दो टेस्ट पांच ओडीआई और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी इंडिया वर्सेज़ वेस्टइंडीज़ के बीच। जहाँ ये सीरिज साइंस सिटी के फ्यूचर प्रोग्राम का हिस्सा है, यानी की एफटीपी का हिस्सा है लेकिन पहले से तीन मैचों का शेड्यूल था। लेकिन बीसीसीआई और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बात करके तीन की जगह पांच t20 मैचों का सीरिज रख लिया है। तो कार्यक्रम में ये बड़ा बदलाव हुआ है।  

इसे भी पढ़ें – Ravindra Jadeja को पत्नी Rivaba ने आखिर क्या बड़ी बात कहीं Dhoni को लेकर

India Tour of West Indies 2023 1
Image Source – Google

इंडिया वीएस वेस्ट इंडीज के बिच ये सीरिज 12 जुलाई 2023 से शुरू होने बाली है। और 13 अगस्त 2023 तक ये पूरी सीरिज खेली जाएगी जो की ये डेट और तारीख बीसीसीआई ने कन्फर्म कर दिया है वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ सीरिज के लिए। इस सीरीज के लिए क्या होने वाला है भारतीय टीम का स्क्वॉड तो ये सीरीज काफी बड़ी होगी। दो टेस्ट तीन ओडीआई और पांच t20 मैचों की सीरिज खेली जायेगी।

तो इस सीरीज के लिए हमें युवा खिलाड़ियों के साथ साथ एक्सपिरियंस खिलाड़ी भी देखने को मिलने वाले है। जहाँ युवा और नए खिलाड़ियों में हमें शुभमान गिल , ऋतुराज, एस टी वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, संजू सैमसन जैसे जबरदस्त खिलाड़ी हमें देखने को मिलने वाले खास तौर पर t20 सीरिज के लि। जबकि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी t20, टेस्ट और ओडीआई तीनों ही फॉर्मेट का हिस्सा होंगे। तो इन सीनियर खिलाड़ियों में हमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जबकि ईशान किसान, अफसर पटेल, जीवन दर चैल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, हर्षदीप सिंह जैसे ये सभी खिलाड़ी देखने को मिलने वाले है इस सीरिज में। जहाँ हार्दिक पांड्या, चाहल जैसे खिलाड़ी हमे सिर्फ t20, और ओडीआई सीरिज में खेलते भी दिखाई देंगे। टेस्ट सीरीज के लिए जितेंदर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, उमेश यादव और रविचंद्रन अशविन जैसे खिलाड़ी हमें देखने को मिलेंगे। जहाँ मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी जो t20 थ्री इसका हिस्सा नहीं होंगे वो सिर्फ हो गई और टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। जबकि पुजारा और रहाणे जैसे खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढ़ें – Vidiq 100% Off Coupon Code 2023 New Updates

Leave a Comment

2024 Presidential Election Polls: Latest on Harris and Trump Race Where to Vote: Find Your Polling Place Fast! Your Vote Matters: Poll Opening Times You Need to Know! Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films