Lal Singh Chaddha Story in Hindi, advait chandan, lal singh chaddha release date, laal singh chaddha, laal singh chaddha trailer, laal singh chaddha story, lal singh chaddha budget, lal singh chaddha cast, laal singh chaddha remake of which movie.
आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सींग चड्डा’ का ट्रेलर आई पी एल फाइनल के दौरान रीलीज कर दीया गाया। इस ट्रेलर का बेसब्री से लोग इंतजार कर रहें थे।
ये फिल्म अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा ‘फोरेस्ट गम’ की ऑफिशियल रीमेक बताई गई है।
इस फिल्म को अदवैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। और इसके ओरिजिनल स्क्रीन प्ले को लिखा ही एरिक रोथ ने। इसे आमिर खान, किरण राव, ज्योति देशपांडे, अजीत आंद्रे ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में अमीर खान के अपोजिट में करीना कपूर खान नज़र आने वाली है। ओर मोना सींग आमिर ख़ान की मा बनकर दिखाईं दी है।
इस फिल्म की कहानी में बोहोत सारे मोर है और हर एक मोर से जिस तरीके से कहानी गुजरती है ये लोगों को अपने साथ साथ लेकर चलती है। और ऐसा ही फिल्म की ट्रेलर मैं भी नजर आया है।
ट्रेलर की खास बात ये है की इसमें अमीर खान ने अपनी पहली की फिल्मों की तरह इसमें भी एक्टिंग काफ़ी अच्छी कारें है।
इस ट्रेलर की सूरबाद एक पंख से होती है जो की उर्ति हुई ट्रेन में बैठे आमिर खान की पैरो में आके गिर जाती है। और बैकग्राउंड से आमिर की आवाज़ आती है की ‘जो होता है वो हम करतें हैं या फिर हवा में यौन उर्ता फिरता है यहां से वहां’।
इसके बाद उनके बचपन को दिखाया गाया है जहां उनके पैरों मैं लोहे की रोड लगी हुई होती है और वो उसी के साहारे चल रहें हैं। एक छोटी बच्ची पूछती है की ‘ तुहारे पैरो में क्या हया है?’ उसपे वो कहते है की ‘मैं तो बिलकुल चंगा हु।’
बचपन से ही लाल सींग चड्डा को उनकी मा यानी की मोना सींग आत्म निरवार या फिर सेल्फ डिपेंडेंट होना सिखाती है।एक सीन मैं जहां वो सामान का थैला उठाए वापास अपने मां के साथ लौटता है तभी एक सरदारजी कहते है की ‘लाओ जी ये में उठा लेता हूं’ तो उसके ऊपर मोना कहते हैं की ‘ओय तू अपना काम कर ये खुदउठाएगा’। मतलब साफ है एक बच्चे को उसकी कमजोरी बताकर उसे और कमजोर नही बनाना चाहिए बल्कि उसे मजबूत बनाने के लिए उसका हौसला बरहना चाहिए। ट्रेलर में सबसे पहला मैसेज तो यही दिया है जो काफ़ी अच्छा है।
टीचर भी उस बच्चे को सबसे कमजोर मानती है लेकिन उसकी मा आपने बेटे मैं पूरे यकीन रखती है। और इस यकीन का नतीजा होता है की वो रेस में सबसे अब्बल आता हैं। जिंदगी में जो भी काम वो करता है उसमे अब्बल आता है। हां हरकते थोरी बच्चो वाली है लेकिन वो बच्चा नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें
> 777 Charlie Movie in Hindi | रक्षित शेट्टी की नई फिल्म ‘777 चार्ली’
> Vikram Movie in Hindi | चार सुपरस्टार विक्रम फिल्म में एक साथ
> Top Gun Maverick Movie Review in Hindi | टॉम क्रूज की नई फिल्म टॉप गण मेवरिक
इस ट्रेलर मैं कही सारे वरियेशन दिखाए गाए हैं जिसमे आमिर की अलग अलग सेड्स नजर आए हैं। कभी अमीर एक यूनिवर्सिटी टॉपर होते हैं तो कभी रेस में फर्स्ट आते है। कभी तो ये देश में सेना के लिए बहतारीन काम करके राष्ट्रपति से मेडल पा रहें होते है तो कहीं वे खाली सुनसान रास्ते पे बेसुद भाग रहें होते हैं।
ये फिल्म अपको कही ना कहीं आमिर की पिछले फिल्म पीके की भी थोरी बोहोत याद दिलाएगी तो अपको सलमान ख़ान की फिल्म भारत की भी।
इसके कहानी मैं भर भर के लोगों की इमोशन बाहर आने वाले है जैसे की फिल्म की ट्रेलर में भी नजर आराहा है।
ट्रेलर मैं करीना कपूर खान भी बहतारीन एक्टिंग करते हुऐ नज़र आराहे हैं। और ऐसा लगता है की वो अमीर को पसंद तो करते ही हैं लेकिन उनसे सादी नही करती। लेकिन सादी ना करने का उन्हे मलाल भी होता है। कुछ लारिया जो अपासमे अक्सर हो जाती है वो भी एक सीन मैं बेहतर तरीके से बताने की कोशिश की गई है।
और ट्रेलर के आखिर मैं उसी ट्रेन पर आकर खत्म हुआ जहापर वो ट्रेलर सुरु हया था। आखिर मैं अमीर खान किसी बात पर मुस्कुराते हुऐ कहते है ‘मेरी मम्मी कहती थी की जिंदगी गोलगप्पे की तरह होती है, पेट भलेई भर जाए लेकिन मन कभी नही भरता’। इसके बाद फिल्म का नाम स्क्रीन पर उभर कर आता है और बैकग्राउंड माई टाइटल सॉन्ग कहानी प्ले हो जाता है।
2 मिनिट 45 सेकेंड की इस ट्रेलर मैं ये देखने और बताने की कोशिश की गई है की फिल्म मैं अपको वो सबकुछ मिलने वाला है जो अमीर से उम्मीद करते है। बहतारीन कहानी, बहतारीन स्क्रीन प्ले, बेहतरीन एक्टिंग, एक गजब की जर्नी, बेहतरीन डायरेक्शन, बहतारीन गाने और बहतारीन बैकग्राउंड स्कोर।
बेस तो आमिर चार साल बाद बड़े परदे पर बापसी कर रहें है लेकिन ऐसा लग राहा है ये फिल्म अतेही लोगों के बीच छा जाने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म काफ़ी धमाल मचाएंगी क्यूंकि इसकी कहानी कुछ अलग सी है।
इसे भी पढ़ें
> Sarkaru Vaari Paata in Hindi | सरकारु वारी पाता हिंदी में डब्ड कब आएगी
> Cobra Movie Trailer Review in Hindi | अलग अलग अवतार में चियान विक्रम