Sarkaru Vaari Paata in Hindi | सरकारु वारी पाता हिंदी में डब्ड कब आएगी

Sarkaru Vaari Paata in Hindi, sarkaru vaari paata release date in hindi, sarkaru vaari paata release date in hindi dubbed, sarkaru vaari paata full movie in hindi, sarkaru vaari paata movie download in hindi, sarkaru vaari paata songs download, sarkaru vaari paata budget, sarkaru vaari paata full movie in hindi dubbed download.

बीते दिनों सुपर स्टार महेश बाबू की फिल्म ‘सरकारू बारी पाता’ का ट्रेलर रीलीज है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही साथ ये खबर चर्चा में आना शुरू हुई की क्या सुपर स्टार की फिल्म हिंदी में देखने को मिलेगी या नहीं।

तेलेगु सुपर स्टार महेश बाबू इंडियन सिमेमा के वन ऑफ द हंडसम एक्टर्स में से एक है जो अपने लुक और चार्म से हॉलीवुड के एक्टर्स तक को टक्कर देते हैं। इवेन ट्रेलर तक में देखने को मिलता है उनका ओडा और स्टारडम कितना बारह है। वाकिंग स्टाईल से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक और रोमांस से लेकर एक्शन तक महेश बाबू हर डिपार्टमेंट में बेहतर लगें है।

पूरे ट्रेलर को डेकने में वो सीन सबसे शानदार लगा जहां टॉलीवुड प्रिंस के स्लो मोशन में एंट्री होती है और वो जैसे ही विलन को बोट में टक्कर मारते है तो मछलियां उछलने लगती है।

रोमांस और एक्शन में बार बार स्विच होता फिल्म का ट्रेलर हमारे एक्साइटमेंट को बारह पाने में कारीगर साबित होता है। जिस तरह चानियोका गुच्छा लेते हुऐ महेश बाबू कहते है ‘यू कैंट स्टील माई मनी ‘ वो बेहतरीन था। एक फ्रेम में महेश बाबू आखों को रिलेट कराने का काम करते है।

इसे भी पढ़ें

> Dhaakad Movie Review – हिंदी में | कंगना 7 अलग अलग अवतार में नज़र आने वाली है

> Cobra Movie Trailer Review in Hindi | अलग अलग अवतार में चियान विक्रम

> Acharya Movie Review in Hindi | आचार्य फिल्म रिलीज की तारीख हिंदी

2 मिनिट 37 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में रोमांटिक एंजल को भी काफ़ी जगह दी गई है। कीर्ति सुरेश और महेश बाबू की सेमेस्ट्री बोहोत ही सांदर लग रही है। और साथ ही साथ एस तमान का बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर की हर सीन में जान फूंक रही है। तेलेगु लिरिक्स में एक सोंग सुनने को मिलता है जो समझमे तो कुछ नही आता मगर कानो को सुनने में अच्छा लगता है। कुल मिलाके ये एक मास मसाला एक्शन फिल्म होगी जिसे 12 माई को तेलेगु के साथ साथ तामिल में डब्ड करके रीलीज किया जायेगा। फिल्म को हिंदी में रीलीज कराने की कोई भी प्लाल्निंग नही की गई ही।

इस समय तेलेगु इंडस्ट्री के कई बड़े बारे एक्टर पान लेवल पर अपनी पहचान बना पाने में कामियाब रहें है। चाहे वो राम चरण या जूनियर एनटीआर हो जिन्होंने ट्रिपल आर सी पान लेवल पर एक्सेप्टेंस पाई। चाहे अल्लू अर्जुन हो या डार्लिंग प्रभास। ऐसे में तेलेगु इंडस्ट्रीज का एक बड़ा नाम महेश बाबू ही बचें हैं जिनकी पान लेवल पर उपस्थिति दर्ज कराना बाकी है।

महेश बाबू के फैन चहते है की उनके फिल्म पान लेवल पर रीलीज हो। लेकिन फिलहाल सरकारू वारी पाता के साथ ऐसा होता हया नज़र नही अराहा। इवेन खुद सुपर स्टार महेश बाबू नही चाहते है की फिल्म पान लेवल पर रीलीज हो। दरासल फिल्म की कहानी ऐसे नही है जिसे पान लेवल पर एक्सेप्टेंस मिल सके। ये एक हल्की फुल्की एक्शन रोमांटिक फिल्म है।

By Mahesh Babu

वही दूसरी ओर पुष्पा, ट्रिपल आर और केजीएफ सारी के फिल्मों को पान इंडिया पे रीलीज कराने के हिसाब से ही बनाया गाया था। ऐसे में सरकारु वारी पाता के न चलने यहारबारी में बिना प्रमोशन के फ़िल्म रीलीज कराने से ये सुपर स्टार महेश बाबू के पान इंडिया स्टारडम पर सवाल खड़ा कर सकता है। एकबार फिल्म रीलीज होने के बाद लोग ये नही देखते है की फिल्म डब्ड है या पान इंडिया फ़िल्म है। बेस्ट के तरह इस फ़िल्म का भी वही हाल हो सकता है। इसलिए ये सही डिसीशन है फिल्म को हिंदी में न रीलीज कराने का। लेकिन अगर फिल्म हिंदी में रीलीज होती तो माजा ही आजाता।

यही दूसरा रीजन ये सामने आया है महेश बाबू को ग्रांड तरीके से पान इंडिया लेवल पर लॉन्च करनेकी तैयारी चल रही है। ये एसएस राजा मौली की फिल्म होगी और एसएस राजा मौली की फिल्म से महेश बाबू का पान इंडिया लेवल पर स्टारडम तो हंडर्ड परसेंट कन्फर्म हो ही जाता है। यही वाया है की सुपर स्टार महेश बाबू नही चहते है की ये फिल्म हिंदी में रीलीज हो। ये फिल्म सिर्फ तेलेगु ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है। ऐसे में सिर्फ एक्स्ट्रा पैसे कमाने की पर्पस से फिल्म को हिंदी में रीलीज करना सुपर स्टार की इमेज को कही ना कही डैमेज कर सकता है।

बेस भी अल्लू अर्जुन और महेश बाबू के फैंस के अंदर हमेशा रिवीलेटी चलती रहती है। ऐसे में अल्लू अर्जुन के फैंस तो ट्रोल करना भी शुरू कर देंगे। हालाकि पुष्पा की सिचुएशन भी सेम थी मगर वहा प्लस पॉइंट ये था की फिल्म को दो पार्ट में बनाया गाया था और उस फिल्म को पान इंडिया में रीलीज कराने की पर्पस से ही बनाया गाया था। मगर यहां पे कुछ भी ऐसा नही है।

बेस पुष्पा फिल्म ने पान इंडिया लेवल पर रीलीज होकर 365 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे मे महेश बाबू के फिल्म बिना पान इंडिया में रीलीज हुई 300 करोड़ का भी अकरा पार कारलिय तो यही चीज महेश बाबू का पान इंडिया लेवल पर स्टारडम साबित कराने के लिए काफ़ी होगा।

बसे महेश बाबू की पिछली फिल तेलेगु बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ प्लस की कमाई करी थी। इस समय फिल्म का क्लास बी अल्लू अर्जुन के फिल्म आला वैकुंठपुरामुलू से हुया था। इसमें अल्लू अर्जुन और महेश बाबू दोनो के फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा कमाई करके दिखाई थी। इसबार तेलेगु बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खाली है इसलिए ऐसे में उम्मीद तो यही लगाई जा सकती है ये फिल्म 300 करोड़ का अकरा छू सकती है।

बसे अपको क्या लगता है नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दें। साथ ही साथ आप महेश बाबू के फिल्म सरकरू वारी पाता के लिए कितनी एक्साइटेड है ये भी कॉमेंट करके जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें

> भूल भुलैया 2 समीक्षा – हिंदी में | Bhool Bhulaiyaa 2 Movie

> Major Movie Review in Hindi | मेजर समीक्षा – सच्ची कहानी – रिलीज़ की तारीख

> Khuda Haafiz 2 Trailer Review in Hindi | फिल्म “खुदा हाफ़िज़ 2” का हुआ ट्रेलर रिलीज

> Netflix Announce Squid Game Season Two

> Neeraj Chopra sets new national record at Paavo Nurmi Games

> Marilyn Monroe Movies On Netflix

Leave a Comment

Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films