शिवम दुबे की खौफनाक छक्कों ने चेन्नई को बनाया आईपीएल का बादशाह तो अपनी शानदार परफॉर्मेंस का पूरा श्रेय इस खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम करते हुए जो कुछ भी कह दिया उनका बयान सुनकर तो आप की भी आंखें नम हो जाएंगे। तो आखिर क्यों धोनी का नाम लेकर भावुक हो गए शिवम दुबे और ऐसा क्या कह दिया उन्होंने अपने दिल जीत लेने वाले बयान में जो लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
आइपीएल 2023 के महासागर में रोमांच अपनी सारी हदों को पार करने वाला था और इसकी उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन ये मुकाबला क्रिकेट के रिकॉर्ड की इस कदर धज्जियां उड़ा देगा ये किसी ने नहीं सोचा था। जहाँ अंतिम गेंद तक गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत की नई कहानी लिखी और वो भी 2023 में अपने बल्ले से एक अलग ही रंग में नजर आने वाले शिवम दुबे के दम पर। आपको बता दें कि गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 214 रन बनाए थे। अब आइपीएल के दबाव के बीच में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाना तो नामुमकिन जैसा है।
लेकिन फिर बरसात आई और महेंद्र सिंह धोनी के साथ साथ चेन्नई की किस्मत खुली। बारिश के बाद जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ, चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया जो कि मुश्किल नहीं था। पहले से ही रुद्रराज और कौन वे ने अपनी जीत की कहानी लिखनी शुरू कर दी थी। हालांकि तूफानी शुरुआत दिलाने के बाद ये दोनों बल्लेबाज चलते बने और मुकाबला फंस चुका था। अब आपको बता दें कि गुजरात मुकाबले में कब्जा जमाने के लिए तैयार बैठी थी और 14 के पार जाने लगा था। तब मैदान में उतरे शिवम दुबे और उन्होंने एक नया इतिहास लिख दिया। राशिद खान की दो गेंदों पर लगातार दो गगनचुंबी छक्के जड़कर इस खिलाड़ी ने पूरे मुकाबले की दिशा और दशा पलट दी। और फिर साथ में मिलकर उन्होंने गुजरात को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया और चौके छक्कों के इस कदर झड़ी लगा दी कि हारे हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को ऐतिहासिक तरीके से जीत दिलाई और पांचवीं बार आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा जमा दिया। इसके बाद तो दोस्तों पूरा स्टेडियम नारों से गूंज रहा था और हर तरफ जश्न का माहौल था, लेकिन शिवम दुबे कुछ ऐसा कर जाएंगे उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि “आप मेरी आँखों में खुशी के आंसू देख सकते हैं। हमने यहाँ तक आने के लिए बहुत मेहनत करी है।
कोचिंग स्टाफ सभी खिलाड़ियों ने खून पसीना एक कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ है की हम आइपीएल चैंपियन बन पाए हैं। अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हमें सपोर्ट करने के लिए आप सभी का बहुत बहुत बहुत धन्यवाद। तो वही धोनी को याद करते हुए उन्होंने कह दिया, हमारी जीत धोनी सर को समर्पित है। हो सकता है ये उनका आखिरी आईपीएल हो इसलिए हम किसी भी कीमत पर जीतना चाहते थे। हमारी ये जीत उनके नाम हैं और उन्हीं ने हम सबको बनाया है। उन्हीं के कारण हम इतना बड़ा नाम हासिल कर पाए हैं। ऐसे में हम उन्हें विदाई देना चाहते थे और ट्रोफ़ी से बड़ा गिफ्ट उनके लिए कुछ भी नहीं हो सकता।”
इसे भी पढ़ें
Vidiq 100% Off Coupon Code 2023 New Updates