आइपीएल सीज़न 16 का फाइनल भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया हो लेकिन गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज मोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि मोहित शर्मा की रातों की नींद उड़ गई है क्योंकि रात भर वो सो नहीं पाए और सिर्फ वो आखरी ओवर सोचते रहे। इसके अलावा सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर के लिए लताड़ा है।
चेन्नई सूपर किंग्स आईपीएल 2023 की ट्रोफ़ी अपने नाम कर चुकी है। गुजरात टाइटन्स अपने किताब को बचाव करने की दहलीज पर थी, लेकिन जड्डू ने पानी फेर दिया। जीटी को फाइनल में आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करने थे, लेकिन तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ऐसा नहीं कर सके। हालांकि पहली चार गेंद थी तो बढ़िया डाली, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर पूरा खेल बदल गया। मोहित शर्मा की तारीफ तो हो रही है लेकिन मोहित की नींद इन दो गेंदों ने उड़ा दी है। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या को दिग्गजों ने फटकार लगाई है की आखिरी ओवर में क्यों वो मोहित के पास गए जिससे मोहित भटक गए।
वही अपनी हार पर इमोशनल हुए मोहित शर्मा ने कहा कि मैं सो नहीं सका। सोचता रहा क्या अलग करता, जो मैच जीत जाते हैं। क्या होता अगर मैं ऐसी गेंद या वैसी गेंद डालता फिलहाल अच्छा फील नहीं हो रहा है? ऐसा लग रहा है की कुछ ना कुछ मिसिंग है। हालांकि मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूँ। मैं जो करना चाहता था उसे लेकर मेरा माइंड क्लियर था। नेट्स में मैंने ऐसी सिचुएशन के लिए प्रैक्टिस की थी। मैं पहले भी ऐसी सिचुएशन से गुजर चूका हूँ। ऐसे में मैंने कहा की मुझे सभी गेंद यॉर्कर डालनी चाहिए। मैंने खुद को बैंक किया, मैं दौड़ा और फिर से यॉर्कर की कोशिश की। मैं पूरी तरह से फोकस रहना चाहता था। मैंने पूरे आइपीएल में यही किया, लेकिन गेंद वह गिरी जहाँ उसे नहीं गिरना चाहिए था। उसके बाद जडेजा ने बल्ला दिया। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।
इसे भी पढ़ें – Final में हार के बाद Rashid Khan ने Dhoni और Jadeja को लेकर कही चौकाने बाली बात
मोहित अपने प्रदर्शन से काफी निराश दिखे क्योंकि उन्होंने इसके लिए बड़ी मेहनत की थी। लेकिन अंत की दो गेंदों ने पूरा मैच पलट दिया है।इस हार के बाद हार्दिक पांड्या भी इतने निशाने पर आ गए हैं क्योंकि पांड्या के कारण मोहित ने लाखों दी। क्योंकि जब मोहित अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तब पांडे उनके पास गए। बाहर से पानी आया और मोहित कमान इधर उधर हो गया। जिसके बाद हार की कहानी गुजरात की लिखी गयी। पोर्ट गेट अरविंदर सहवाग और सुनील गावसकर ने हार्दिक को भी शहर का बड़ा जिम्मेदार ठहराया क्योंकि हार्दिक बेवजह मोहित को समझाने गए।
गावस्कर ने कहा की मोहित शर्मा ने पहली तीन चार गेंदें बिल्कुल शानदार फेकी फिर किसी अजीब कारण से ओवर के बीच में उनके लिए कुछ पानी भेजा गया। तभी हार्दिक आए और उनसे बात की। जब गेंदबाज उस लय में हों और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो तो किसी को उनसे कुछ नहीं कहना चाहिए। दूर से ही अच्छी बॉलिंग बोलो। उनके पास जाना, उससे बात करना ये सही काम नहीं था। अचानक मोहित इधर उधर भटक गया।
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और सही और कर दे रहा है तो आप उसके पास जाकर बात क्यों करेंगे? वो जानता है कि बल्लेबाज को दो गेंदों पर 10 रन चाहिए और उसे यॉर्कर के साथ टिके रहने की जरूरत है। फिर आप उसका समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? अगर मोहित रन खा रहे होते तो आप जाकर कुछ कह सकते थे लेकिन जब गेंदबाज अपना काम कर रहा होता है तो आप जल्दी से ओवर खत्म करना चाहते हैं। ये भी हो सकता है कि कप्तान इस चिंता के साथ आएगी। क्या गेंदबाज आखिरी दो गेंदों के लिए मैदान में कोई बदलाव चाहेगा? लेकिन फिर भी अगर मैं वहाँ होता तो मैं उसे परेशान नहीं करता।
मोहित ने 20 वें ओवर की शुरुआती चार गेंदों पे महज तीन रन दिए थे। जिसके बाद सीएस की सांसे भी अटक गई थी। चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, ऐसे में रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। हालांकि जो लिखा होता है वही होता है और क्या पता मोहित और चेन्नई की किस्मत में यही लिखा हो।
इसे भी पढ़ें – Adobe Stock Images Premium Account Free Lifetime