Mrs Chatterjee Vs Norway : मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे मूवी रिव्यु इन हिंदी

Mrs Chatterjee Vs Norway, Mrs Chatterjee Vs Norway review in Hindi, Mrs Chatterjee vs Norway cast, Mrs Chatterjee vs Norway trailer, Mrs Chatterjee real story, Sagarika and anurup Bhattacharya, Ashima chibber.

‘मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे’ जोकि ड्रामा बेस्ड फिल्म होने वाली हैं। उसे डायरेक्ट किया है आशिमा चिब्बर ने और उसे प्रोड्यूस किया है मोनिशा अडवाणी, निक्खिल अडवाणी, रमेश चंद्र यादव ने।

‘मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे’ की स्टोरी काफ़ी ज्यादा यूनिक होने वाली है। पूरे देश के खिलाफ मा की लड़ाई की कहानी। रानी मुखर्जी स्टारर ‘मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे’ एक सच्ची घटना पर आधारित हैं जिसमे अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चो को मानव अधिकार रख दीया है।

बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी की नेतृत्व बाली फिल्म ‘मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे’ 20 माई 2022 को सिनेमा घरों में रीलीज होने के लिए तैयार है।

निर्माताओं ने घोसना की एक पूरे देश के खिलाफ एक मा की लड़ाई की यात्रा की बारेमे एक अंकहीं कहानी के रुप में ये फिल्म है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बच्चो को मानव अधिकार को हिलाकर रख दिया।

फिल्म का निर्माण मोनिशा अडवाणी, मोधू भोजवानी, निखिल अडवाणी एमए एंटाटेनमेंट और जी एंटरटेनमेंट ने किया है। दोनो प्रोडक्शन हाउस ने अपने अपने ट्विटर हैंडल्स पर रीलीज की तारीख की घोसाना की है।

इस फिल्म के स्टार कास्ट में हमें रानी मुखर्जी जो की मिसेस चटर्जी का रोल करते नज़र आयेंगे। इसके इलावा हमीं एरकी लोर जो की नॉर्वे बॉर्डर गार्ड ऑफिसर का रोल करते नज़र आयेंगे। केरल ताम्म हमीं लॉयर असिस्टेंट के रूप में नज़र आएंगे। और इसके इलावा हमें कृस्तजन उकस्कुला नज़र आएंगे।

इसे भी पढ़ें

> Acharya Movie Review in Hindi | आचार्य फिल्म रिलीज की तारीख हिंदी

> Anek Movie Review in Hindi | ‘अनेक’ आयुष्मान खुराना स्टोरी | कास्ट | ट्रेलर

Leave a Comment

Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films