Ravindra Jadeja को पत्नी Rivaba ने आखिर क्या बड़ी बात कहीं Dhoni को लेकर

अंतिम गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने दिलाई अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत तो खुशी से भावुक हो गईं उनकी पत्नी रीवा जडेजा। आपको बता दें कि अपनी जीत का जश्न बनाते हुए जडेजा और धोनी को सल्यूट करते हुए जो कुछ भी उन्होंने कह दिया उनकी बातें सुनकर तो आप की भी आंखें नम हो जाएंगी। तो आकर क्यों आ गए? रीवा की आँखों में आंसू और ऐसा क्या कह दिया उन्होंने दिल जीत लेने वाली बातें?

Ravindra Jadeja को पत्नी Rivaba ने आखिर क्या बड़ी बात कहीं Dhoni को लेकर
Image Source – Google

ग्रांड फिनाले में रोमांच में अपनी सारी हदों को पार कर दिया था। यहाँ तक कि पूरा क्रिकेट जगत दांतों तले उंगलियां दबा बैठा था क्योंकि मूसलाधार बारिश के बाद जब चेन्नई बल्लेबाजी करने के लिए आई तो चौके छक्कों की आंधी ने क्रिकेट के इतिहास को पलट कर रख दिया। जी हाँ, आपको बता दें कि 14 वें ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 170 रन चाहिए थे जो बहुत ही मुश्किल माने जा रहे थे। लेकिन जब चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे जैसा खिलाड़ी हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता है। जहाँ ऋतुराज गायकवाड़ और कौन भी ने 70 रनों की तूफानी पार्ट्नरशिप करी और अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई तो वही चेन्नई का हर एक बल्लेबाज इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने को बेताब नजर आ रहा था। अंबाती रायडू ने आते ही चौके छक्कों की झड़ी लगा दी और अजिंक्या रहाणे ने भी एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुकाबले में चेन्नई की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। गुजरात के तो पसीने छूट गए थे। राशिद खान से लेकर मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा सभी की जमकर पिटाई हो गई और चेन्नई ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे।

हालांकि चेन्नई के पुराने खिलाड़ी मोहित शर्मा ने चेन्नई को ही धोखा दे दिया, जिसकी वजह से मुकाबला फंस चुका था। अंतिम ओवर में जीत के लिए चुना को 13 रन चाहिए थे। उस वक्त पहले चार गेंदों पर उन्होंने केवल तीन रन बनाने दिए और हालात यह थे कि अंतिम दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर थे रविंद्र जडेजा गुजरात को अपनी जीत नजर आ रही थी। फिर होता है एक नया चमत्कार और जडेजा ने पहले मोहित के सर के ऊपर से तूफानी छक्का बटोरा तो वहीं अंतिम गेंद पर खतरनाक चौका लगाकर उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करवा लिया।

और चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। इसके बाद तो खुशी से जश्न मनाते हुए धोनी ने भी जडेजा को गोद में उठा लिया तो वहीं उनकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बीच मैदान में ही उन्होंने जडेजा को गले लगाकर इस जीत को सेलिब्रेट किया। तो फिर अपनी जीत की बधाई सभी को देते हुए कह दिया, “सैल्यूट है जडेजा आपको जब तक आप मैदान में मौजूद हैं, करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा जिंदा है। आपने एक बार फिर से यह साबित कर दिया की आप चेन्नई के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे आप पर गर्व है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मैं आपकी पत्नी हूँ। जडेजा आपने जो भी कारनामा किया है, उसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।”

तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की बात करते हुए “उन्होंने कहा कि उनकी क्या ही बात करूँ, वो महान है। उन्हीं की छत्रछाया में चेन्नई यहाँ तक पहुँच पाई है। आपने हम सबके लिए जो भी किया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। धोनी उम्मीद है कि आप इस साल संन्यास नहीं लेंगे और दोबारा भी चेन्नई के कप्तान के तौर पर आप सभी का नेतृत्व करेंगे।”

इसे भी पढ़ें

Vidiq 100% Off Coupon Code 2023 New Updates

Speaking Skills in Hindi | पब्लिक स्पीकिंग कैसे सीखे?

Adobe Stock Images Premium Account Free Lifetime

Leave a Comment

Malibu Hit-and-Run: Actor Gary Busey Involved? Kylie Jenner & Timothée Chalamet’s ‘Uncomplicated’ Bond McConnell Incidents Elicit Cruz Prayers, Cornyn’s Confidence Bosa’s Mega Contract: Building for Future 49ers Stars Zach Bryan’s Chart Triumph: Unearthing the Source