Jayeshbhai Jordaar, जयेशभाई जोरदार फिल्म की समीक्षा हिंदी में, Jayeshbhai Jordaar release date, Jayeshbhai Jordaar trailer, Jayeshbhai Jordaar watch online, Jayeshbhai Jordaar story, Jayeshbhai Jordaar Download in Hindi.
रणवीर सिंग की नई मूवी का ट्रेलर सामने आया है ‘ जयेश भाई जोरदार ‘ जिसमे एक नया सा कॉन्सेप्ट आया है व्रुण हत्त्या को लेकर, महिलाएं के लिए जो इन इक्वालिटी होती है समाज मे उन सभी चीजों को कैप्चर करते हुऐ ये मूवी बनाने की कोशिश करी गाई है।
लेकिन इस मूवी की ट्रेलर को देक कर वही लगता है कही ना कही कुछ चीज़े काम जरूर डिक रहे है। लेकिन हां अपने आप मे ये ट्रेलर की हम कहानी के तरफ देखे तो ट्रेलर में काफी कुछ अच्छी चीज़े है। जिससे की एक्पेक्ट किया जा सकता है मूवी एक पॉजिटिव मैसेज के साथ हमलोगो को चोर कर जाएगी साथ ही साथ कॉमेडी का थोड़ा बोहोत टरका अपने साथ लेकर आएगी।
रणवीर सिंग एकबार फरसे बिग स्क्रीन पे धमेकेदार एंट्री के लिए तैयार है। फिल्म जयेशभाई जोरदार से लौट रहे रणवीर सिंग एकबार फिर से गुजराती कैरेक्टर में नजर आयेंगे। रणवीर सिंग का गुजराती कैरेक्टर से काफी गहरा नाता राहा ही। ऐसे में इस फ़िल्म मे कही ना कही उनका पुराना एक्सप्राइंस काम आयेगा ही।
जयेश भाई जोरदार मे कौन कौन मुख्य किरदार निभा रहा है
जयेशभाई जोरदार मे रणवीर सोंग जयेश भाई की किरदार में है यही उनके पत्नी के रोल में है एक्ट्रेस शालिनी पांडे। शालिनी और रणवीर सिंग के इलावा फिल्म मे बोमान ईरानी, रतना पाठक शाह ओर जिया विद्या बी अहम किरदार में है।
जयेश भाई जोरदार की कहानी
ट्रेलर की बात करे तो फिल्म की ट्रेलर में दिखाया जाता है की ये एक ऐसी बेटे की कहानी है जो अपने गांव के मुखिया पिता के इशारों में उठता बैठता है। पिताजी के आगे एक छू आवाज बी नही करता है। लेकिन ये सीधा साधा बेटा एकदिन अपने पिता के लिए हो बवाल बन जाता है।
दरासल मुखिया को अपने बेटे से काफी उम्मीदें है के यो घरको एक चिराग देगा। ओर वनिस्वा ले लिए उन्हे अगली जेनरेशन का मुखिया मिल जायेगा। इस जेनरेशन के लिए मुखिया जी ने जयेश भाई के कंधो पर जामेदारी डालने का सोचा। ऐसे मे जयेश भाई को भी पिता की कही सारी बातें माननी परती है।
अब बेटे जयेश भाई की पत्नी पेट से हैं। ऐसे मे जयेश भाई के माता पिता को उम्मीद है की इसबार उनके घर पर पोता ही आयेगा। हालाकि जयेश भाई की एक बेटी पहले से है जिसे उसके दादा दादी पसंद नही करते है।
इसे भी पढ़ें
> Acharya Movie Review in Hindi | आचार्य फिल्म रिलीज की तारीख हिंदी
> Mrs Chatterjee Vs Norway : मिसेस चैटर्जी भासेस नॉरवे मूवी रिव्यु इन हिंदी
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जयेश भाई को पता चलता है के उसकी पत्नी के गर्भ में पलराही नन्नी सी जान बेटा नही बल्कि बेटी है। इसके बाद जयेश भाई अपने बिटिया को बचानेके लिए जान लगा देते है। जो जयेश भाई अपने बापूजी के सामने आवाज़ नही निकलता था वो पत्नी ओर बेटी को लेकर घर से भाग जाता है और सोचता है की वो ऐसा करकर जीत जायेगा। वो ऐसा कर भी लेता है लेकिन पूरा गांव उसके पीछे पर जाता है। आगे क्या होगा? क्या जयेश भाई और उसका परिवार मुखिया जी के हाट लग जायेगा या फिर जयेश भाई की आनेवाली बेटी को मौत की घाट उतार दिया जायेगा। या फिर जयेश भाई अपनी बेटी को बचा लेंगे। ये सब जानना काफी दिलपचास होगा ओर ट्रेलर में बस यही सवाल सामने है।
रणवीर सिंग बेसक गुजराती एक्सेंट में काम करते करते परफेक्ट हो गए हो लेकिन ये फ़िल्म उनकी बाकी फाइलों से कई मायनों मे अलग दिखाई देती है। याद होगी रणवीर सिंग ने संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में काम किया था। इस फिल का बैकग्राउंड गुजरात से जोड़कर दिखाया हया था। ऐसे मे रणवीर ने प्योर गुजराती बनने मे कोई कसर नही चोरी थी।
अब जयेश भाई जोरदार की ट्रेलर की मुताबिक फिल्म मे रणवीर का लुक उनके अबतक की फिल्मों के लुक से काफी अलग है। रणवीर सिंग कभी लेडिस बीएस रिकी भल में विकी, कभी बैंड बाजा बारात में बिट्टू, कभी राम लीला में राम बने नजर आते है।
जयेश भाई के किरदार मे रणवीर सीधे साधे सिंपल से गुजराती डिकरा बनकर डिक रहे है। पहनावे ओर लुक्स के इलावा रणवीर के बॉडी लैंगुएज उनकी बाकी किरदार से अलग है। रणवीर के इस किरदार के उद्देसवा अपनी गर्लफ्रेंड को पाना, विलेन को मरना या किसीको धोका देकर स्मार्ट बनना नही है बल्कि दब्बू किसाम का इंसान एक सामाजिक बुराई के खिलाफ अकेले लारने के लिए अचानक तैयार होजाता है जो इस फ़िल्म का बेहद इंटरेस्टिंग यूएसपी माना जा राहा है।
रणवीर सिंग के ये फ़िल्म कही ना कहीं दर्शकों के दिलों को छू सकती है क्योंकि फिल्म की ट्रेलर में गामविर मुद्दे को दिखाया गया है। ऐसा नेगी ये टॉपिक पहलीबार कोसी फ़िल्म के माध्यम से सामने आराही है लेकिन जिस तरह की कहानी का ताना बाना जोड़कर उसे छोटा सा ट्रैलर निकले दिखाया जा राहा है वो कहीं न कहीं दिल्ली चुने वाला है।
ऐसे मे उम्मीद ये है की रणवीर सिंग की ये फ़िल्म सिनेमा घरोंमे अच्छा प्रदर्शन करेगी। ये फ़िल्म 13 माई को थियेटर्स में हिट कराने वाली है ओर बॉलीवुड अपने आपको फरसे एकबार दर्साको के सामने पेश कराने वाला है। तो ऐसे मे देखना ये है की इस मूवी को पब्लिक का प्यार कितना मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें
> Mere Desh Ki Dharti Movie Review in Hindi – मेरे देश को धरती