Sherdil The Pilibhit Saga Trailer Review in Hindi | शेरदिल का केके से है खास जुड़ाव

Sherdil The Pilibhit Saga Trailer Review in Hindi, Sherdil: the pilibhit saga release date, Shedril the pilibhit saga full movie, Sherdil: the pilibhit saga cast, sherdil the pilibhit saga imdb, Sherdil has a special connection with KK, sherdil the pilibhit saga real story, sherdil 2022 real story, sherdil indian movie, sherdil movie release date, sherdil 2022 movie, sherdil by srijit mukherjee, sherdil movie pankaj tripathi.

इस धरती पर किसी जीव के पैदा होने से लेकर उसकी मृत्यु होने तक जो समय बीत जाता है उसीको हममें से कहीं ने जिंदगी का नाम दे दिया है। पर एक सवाल आखिर इस जिंदगी की कीमत कितनी हो सकती है? क्या इसे पैसे से टोला जा सकता है? इसी बात का जबाब देने के लिऐ 24 जून को पंकज त्रिपाठी जी के नई फिल अरही है “शेरदिल – द पीलीभीत सागा”

मूवी के बारेमे बात करने से पहले ये जान लेते है के आखिर ये पीलीभीत है क्या। पीलीभीत उत्तर प्रदेश स्टेट का एक डिस्ट्रिक है और इस डिस्ट्रिक का बोहोत सारा हिस्सा घने जंगलों से ढाका हया है। और इससे पहले के समय में इन घने जंगलों में अच्छे खासे तादात में शेर देखनेको मिलते थे।

अब ऐसा कहा जाता है की यहां के गांव वाले सरकार से मिलने वाले मुयाब्जा पाने के लिऐ अपने गांव के बूरे बुजुर्गो को किसी शेर के आगे मरने के लिऐ चोर देते थे। और ऐसा करने पर उनको सरकार के तरफ से कुछ पैसे मिल जाते थे।

अब जिस फिल्म की बात हम कर रहें है वो इन्ही सारी बातों से लेकर जुड़ी हुईं कहानियों को बयां कर रही है। फिल्म की कहनी तो डेफिनेटली इंटरेस्टिंग होने वाली है, जहां पर अर्बेनाइजेशन और सैयद करप्शन जैसे मुद्दों को मेनशन किया जायेगा। और उसी के साथ कुदरत इनसान और जानवर के बीच हो राहा एक संघर्ष हमे देखनेको मिलेगा।

शेरदिल का केके से है खास जुड़ाव

फिल्म के ट्रेलर के सुरबाद हो रही है जो फिल्म का प्रोटागोनिस्ट है उसके साथ। गंगाराम जो झुंडा गांव का सरपंज है। और आपने गांव की जो छोटी मोटी समसाएं है इन समस्यों को सुलझाने में ये जुटा हुआ है।

एक सरल सा किरदार है लेकीन एक सिम्पल कैरेक्टर को भी सुपर कैरक्टर बना सकता है एक ही एक्टर पंकज त्रिपाठी। जिनके एक्टिंग का लेवल इस फिल्म के लेवल को डेफिनेटली उपर लेके जायेगा।

तो गंगाराम के जरिए गांव बालों को ये पता चलता है की टाईगर रिजर्व के पास किसी शेर के हमले में एक इनसान की जान चली जाए तो सरकार से मुहाबजे में 10 लाख रुपए मिलेंगे। पर अपनी गरीबी मिटने के लिऐ कोई इनसान अपनी जान क्यों देगा, सयाद एक ऐसा इनसान जो अपनी जान से ज़्यादा अपनी मुश्किलों को अहमियत देता हो।

इसे भी पढ़ें

> Khuda Haafiz 2 Trailer Review in Hindi | फिल्म “खुदा हाफ़िज़ 2” का हुआ ट्रेलर रिलीज

> Brahmastra Trailer Review In Hindi | रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज

> Sushant Death Case : रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोइक पर एनसीबी ने आरोप लगाया

और इसी चक्कर में गंगाराम निकल परता है शेर का सीकर बनने के लिऐ। जाहिर सी बात है की उसकी बीबी उसकी इस बात से ना खुश है। और होगी भी क्यों ना क्यूंकि इस फिल्म में हम गंगाराम की बीबी का जो कैरक्टर है उसे भी समझ पा रहें है। ये कैरेक्टर प्ले किया है सायनी गुप्ता ने और 24 जून को थिएटर में उनका ये किरदार देखना बोहोत ही ज्यादा दिलपचास होगा।

sherdil: the pilibhit saga release date

अब शेर के हातों मरने की ख्वाहिश में गंगाराम निकल परता है जंगल की तरफ। अब जंगल में शेर की जगह उनकी मुलाकात हो जाति है एक पोचर से। जंगल में इल्लीगल तरीके से जो जंगली जानवरों का शिकार करता है उसे पोचार कहते है

पोचड़ का ये किरदार निभा रहें है नीरज कबी जिनको हमने ओटीटी प्लेटफार्म पर एकसे बरकार एक वेब सीरीज और फिल्म्स में काम करते देखा है। अब कहनी का जो सस्पेंस है वो हमे गंगाराम और पोचड़ के बीच हो चूके घटनाओं को लेकर चौकाने वाला है। पुलिस और कोर्ट के बीच में गंगाराम पीसने वाला है।

पर इन सारी बातों से आगे बरकार हम थियेटर्स में एक सफर दिखने बाला है। एक आम सी जिंदगी जीने वाले गंगाराम का शेरदील गंगाराम बनने तक का सफर।

इस फिल्म के डायरेक्टर है सृजित मुखर्जी जो नेशनल अवार्ड विनर रह चूके है। इससे पहले उनकी फिल्म आयिथि बेगम जान जहांपर उन्होने एक कॉम्प्लिकेटेड स्टोरी को भी बोहोत शानदार तरीके से ऑडियंस के सामने लाया था। और हम उम्मीद कर रहें हैं उनके डायरेक्शन के जादू से “शेरदिल – द पीलीभीत सागा” ये मूवी भी थियेटर्स पे अपना कमाल दिखाएगी।

इसे भी पढ़ें

> Lal Singh Chaddha Story in Hindi | आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सींग चड्डा’

> Vikram Movie in Hindi | चार सुपरस्टार विक्रम फिल्म में एक साथ

> Hardik Pandya New Captain of India Squad

Leave a Comment

2024 Presidential Election Polls: Latest on Harris and Trump Race Where to Vote: Find Your Polling Place Fast! Your Vote Matters: Poll Opening Times You Need to Know! Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films