Brahmastra Trailer Review In Hindi | रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज

Brahmastra Trailer Review In Hindi, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज, brahmastra, brahmastra release date, brahmastra producer, ranbir alia, brahmastra cast, brahmastra trailer, brahmastra story, brahmastra poster, brahmastra full movie, brahmastra weapon, brahmastra mythology, brahmastra part 2, brahmastra part 2, brahmastra full movie in hindi download, brahmastra full movie in hindi download filmyzilla, brahmastra release date 2022.

अयन मुखर्जी के निर्देशन में बानी पौराणिक कथाओं पे आधारित फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। अमिताब बच्चन की आवाज़ और रणबीर कपूर के झलक के साथ सुरु हुए इस ट्रेलर में महाबली और सर्व सक्तिसाली अस्त्र को ढूंढने की कहनी बताई गई है।

लव, रोमांस और थ्रिल से भरपूर इस मूवी में एस्ट्रो के देवता ब्रह्मास्त्र की सकती की अहसास कराने की कोशिश में लगे हुए है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के इलावा इस फिल्म के टेलर में सादी के महा नायक अमिताभ बच्चन, साउथ के सुपर स्टार नागा अर्जुन, जानी मानी अदाकार मौनी रॉय की भी झलक देखनेको मिलती है।

टेलर देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के किरदारों के बीच होने वाले प्रेम से लेकर ब्रह्मास्त्र के लिऐ होने वाले युद्ध तक की कहानी दिखाई जाएगी।

ट्रेलर में कही शस्त्र में से जो मिलकर बनता है उसे ब्रह्मास्त्र कहा गया है और इस ब्रह्मास्त्र से रणबीर कपूर का सीधा कनेक्शन सिखाया गया।

फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहें रणबीर कपूर को सुरु में अपनी शक्तियों का अहसास नही होता है। वो आग के पास जाता तो है लेकीन आग उसे जलाती नही है। इसी वजह से रणबीर कपूर को लगाता है की आग के सात उसका कुछ पुराना रिश्ता है। ब्रह्मास्त्र से अंजान शिवा आलिया भट्ट से प्यार करने लग जाता है।

इसे भी पढ़ें

> Khuda Haafiz 2 Trailer Review in Hindi | फिल्म “खुदा हाफ़िज़ 2” का हुआ ट्रेलर रिलीज

> Avatar 2 Trailer in Hindi | अवतार 2 : एक अद्‍भुत दुनिया

लेकीन ब्रह्मास्त्र की खोज में निकली अंधेरे की रानी रणबीर कपूर ऑफ शिवा तक पोहोछ जाती है। शिवा के इलावा अन्न किरदार अंधेरे के रानी से ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते है। लेकीन ब्रह्मास्त्र को गलत हातों में जाने से रोकने के लिऐ अग्नि शस्त्र यानी रणबीर कपूर का होना जरूरी है। ऐसे में गुरु का भूमिका निभाते हुए अमिताब बच्चन रणबीर कपूर को कदम कदम पर रास्ता दिखाते हुए नजर आराहा है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज

अब देखना ये है इस मूवी में अंधेरे की रानी कितना आगे बढ़ पति है। क्योंकी ये 3 हिस्सों में बानी हुई मूवी है और इसका ये पहला हिस्सा शिवा के नाम से रिलीस हो रहा है।

ब्रह्मास्त्र एक पान इंडिया लेवल की 3 पार्ट में रिलीज़ होने वाली मूवी है। रणबीर और आलिया के इलावा फिल्म में मौनी रॉय, आलिया भट्ट, अमिताव बच्चन, नागा अर्जुन, डिंपल कपाडिया अहम किरदार में है।

बीते दिनों ही नागा अर्जुन और अमिताभ बच्चन का लुक मेकर्स ने शेयर किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। ये मूवी 9 सितंबर सिनेमा घरों में हिट करने वालो है।

अहर हम ट्रेलर की बात कारें तो मुख रुप से फिल्म में एस्ट्रो के देवता यानी की ब्रह्मास्त्र की सक्तियो का जीकर है। इसी के साथ फिल्म को देखने वेब दरसाको को ब्रह्मास्त्र की शक्तियों का अहसास कराने की कोशिश भी करी जाएगी।

इस दहमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस फिल्म में अपनी जान झोंक दी है। टेलर से दर्शको को ये रूबरू करवाया गया है के फिल्म में रणबीर कपूर एक शिवा नाम के नौजवान के भूमिका निभा रहें है जो ब्रह्मास्त्र के शक्तियों से पूरी तरह से अंजान है। यहां तक की रणबीर इस बात से भी अनजान है की वो ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर है। इसकी चीज़े साफ होती है की रणबीर ही ब्रह्मास्त्र की किस्मत बदलेंगे।

ट्रेलर में रणबीर और आलिया की जबर्दस्त केमिस्ट्री दिखाई गई ही जो दर्शको को काफी मनारंजन करने वाली है। आलिया को देखते ही रणबीर पहली नजर में अपना दिल दे बैठता है और तभी अचानक आलिया को रणबीर के सक्तियों के बारेमे पता चलता है। जब हात में आग लगने के बावजूद उसे आग नही लगती तब रणबीर आलिया को बताता है की आग से उसका एक पुराना रिश्ता है।

फिल्म का ट्रेलर देखणेके बाद दर्शक कहनी का अंदाजा नहीं लगा सकते है। आपको पूर्ण रुप से ये नही समझ आयेगा यार आखिर इसकी कहनी क्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

> Brahmastra Shiva India’s First Original Universe The Astraverse

> Vikram Movie in Hindi | चार सुपरस्टार विक्रम फिल्म में एक साथ

> Lal Singh Chaddha Story in Hindi | आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सींग चड्डा’

Leave a Comment

HISTORY IS MADE! Anshul Jubli, Is First Indian To Win UFC final The Threat Concealed By The Affluence Of The Premier League Oliver Kahn SLAMS Bayern Munich Captain Manuel Neuer The UFC Will Welcome Back Conor McGregor In The Ultimate Fighter Fedor Emelianenko Is Defeated In The Final Of Bellator