Vikram Movie in Hindi | चार सुपरस्टार विक्रम फिल्म में एक साथ

Vikram Movie in Hindi Download, Vikram New Movie in Hindi, Vikram Vedha Movie in Hindi, Vikram kk Movie in Hindi, Vikram South Movie in Hindi, Vikram Vedha Movie in Hindi Download, Vikram Full Movie in Hindi Dubbed, Vikram New Movie in Hindi 2022.

दक्षिण भारतीय सिनेमा में तो अकेले एक्टर की कोई फिल्म रीलीज हो जाए तो उसदीन वहा दिवाली हो जाती है। और ऐसे में जब तीन ऐसे ऐसे परफोमर जिनका फिल्म में नाम आजाने से लोग थियेटर में टूट परते है वो सब अगर एक ही फिल्म में साथ आजाये तो क्या बवाल होगा ये कल्पना से परे है। 

और सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म में एक और छुपा रुस्तम देखनेकी मिलेगा जो इस पूरे सिनामेटिक एक्सप्रियेंस को चार चांद लगा देगा। 

फिलहाल इस फिल्म का तामिल ट्रेलर रीलीज किया गाया है। हालाकि ये भी एक पान इंडिया फिल्म होने बाली है। जो बाकी लैंगुएज के इलावा हिंदी में भी रीलीज की जायेगी। तो मायूस होने की जरूरत नहीं है रिलीज होनी की समय ये नॉर्थ इंडिया में भी अपनी जलवा बिखेरिगी। 

कमल हसन जो अपने आप में ही एक एक्टिंग यूनिवर्सिटी है। हम हिंदी सिनेमा में अमीर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते है जो साल में एक फिल्म ही करते है ताकि वो अपने कैरेक्टर को बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर ला सके। 

लेकिन अगर कमल हासन की फाइलोग्राफी देखे सन 2016 में उन्होंने एक फिल्म की फिर 2018 में उन्होंने बिस्वारूपम की और अब 2022 में वो विक्रम और इंडियन 2 लेके आएंगे। 

ये तो है एक फिल्म में समय देने की बात। लेकिन वो जिस तरह के किरदार निभाते है जिस तरीके के स्क्रिप्ट चुनते है वो उनकी दूर दर्शिता और अलग सोच को दर्शाती है। तो रीयल मिस्टर परफेक्शनिस्ट कमल हासन ही है जिन्होंने इंडियन, अभय, हे राम, निस्वरूपम, दसबताराम, अप्पू राजा और पुष्पक जैसे फिल्मों मैं ऐसे ऐसे किरदार निभाए है जो लोगों की सोच से परे है। 

वही दूसरी तरफ एक मलयालम फिल्म के सक्रिय एक्टर फहाद फैसल अगेन एक ऐसा नाम जिसने रियल्सटिक एक्टिंग और कॉमर्शियल सिनेमा को एक पटरी पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कॉमर्शियल फिल्मों मैं रियलिस्टिक एक्टिंग को ऐसे पिरोया की आर्ट फॉर्म और कॉमर्शियल सिनेमा को परालाल कर दीया। 

इसे भी पढ़ें

> Acharya Movie Review in Hindi | आचार्य फिल्म रिलीज की तारीख हिंदी

> Sarkaru Vaari Paata in Hindi | सरकारु वारी पाता हिंदी में डब्ड कब आएगी

2002 में देदू करने के बाद उनकी नेक्स्ट फिल्म 2009 में आई थी। जिसके बाद से वो मालियालाम और तामिल फिल्म में सक्रिय रहें हैं। अगेन ये एक ऐसा एक्टर है जो किसी भी कैरेक्टर को जीवंत अथिरान, पुष्पा जैसी फिल्मों मैं उनका जबरदस्त अभिनय देखनेकी मिला था। 

बोहोत छोटे फिल्मी कैरियर में विजय सेतुपति एक ब्रांड बन चुके हैं। 1996 से फिल्मों मैं छोटे छोटे रोल निभाते निभाते फाइनली 2010 मैं उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। फिल्म पिज्जा, विक्रम बेधा, 96, पेटा, सुपर डीलक्स और मास्टर जैसे फिल्मों मैं उनका दबदबा देखनेको मिला।

अब ऐसे में जब ये तीनो एक ही फिल्म मैं दिख जाए तो सोचिए की फिल्म क्या बानी होगी क्यूंकि एक्टर्स स्क्रिप्ट सिलेक्शन और अपने किरदारों को लेकर गंभीर रहते है। ऐसे में जब तीनो को ये स्क्रिप्ट पसंद आई है तो फिल्म तो आउट स्टैंडिंग होगी ही। लोग तो फिल्म देखने जाएंगी ही। 

अब आते है ट्रेलर पर और फिल्म के एक चौथे ऐसे कैरेक्टर जिसके नाम पर ये फिल्म है विक्रम। 

ट्रेलर देख के पता चलता है ये एक डार्क एक्शन मूवी होगी जिसमे ढेर सारा एक्शन, थ्रिल, सस्पेंस का मिक्सअप होगा। 

टेलर मैं एक छोटे बच्चे को भी दिखाए जाते है जिसके कारण हो सकता हैं की फिल्म में इमोशनल एंजल रक्खा गाया हो। 

ट्रेलर के किसी भी सीन मैं तीनो एक्टर एक साथ देखनेको नही मिले। तो ये भी हो सकता है की फिल्म तीन समय की कहानी हो यानी की तीन अलग अलग समय की को कही ना कही एक जगह जाके जुरती हो या ना भी जुरती हो। 

दक्षिण भारत के फिल्म मेकर्स के लेबल अब हमरे सोचनेके लेवल से कई ऊपर है। हर बार वो कुछ ऐसा नया कर देते हैं की हमने कल्पना भी नहीं की होते हैं। इनिशियल रिसर्च से पता चला की फिल्म में एक केमियो भूमिका में प्रसिद्ध एक्टर सूर्या भी नज़र आएंगे। और ये भी चांसेज है की आसल्मे विक्रम वही है।

ट्रेलर में एक आध सीन चोर दीया जय तो लो लाईट मैं अंधेरे में फिल्म की मैक्सिमम शूटिंग की गई है। और उस हिसाब से हल्के ऑरेंज मैं फिल्म की कलर ग्रेडिंग भी की गई है जो डिम लाईट वाले सीन्स में ज्यादा उसे की जाती है। कही सारे बेहतरीन कैमरा मूवमेंट वाली सींस को ट्रेलर मैं जगह दीया गाया है। 

फिल्म का डायरेक्शन किया है कनक राज ने। और ये एक ऐसा नाम है जिसने चार फिल्मों से इंदुत्री में अपना दबदबा बना लिया है। मानगरम, कथ्ठी, मास्टर और अब बिक्रम।

ट्रेलर के लास्ट में कमल हसन एक बारे से हटियार से गोलियां तागते दिख रहें है। ये शॉट कहीं फिल्मों की याद दिलाता है। टाईगर जिंदा है, कथ्ठि, केजीएफ 2 पर इनमे कॉमन ये है की कथ्ठि फिल्म के डायरेक्टर भी कनक राज ही थे। तो उसी शॉट को उन्होंने दुबारा से इस फिल्म मैं भी डाला है। 

ट्रेलर और बाद में फिल्म में भी एक एसी चीज है जिसपे सबका ध्यान केंद्रित रहेगा वो है बैकग्राउंड म्यूजिक। ट्रेलर में जबर्दस्त बीजीएम इस ट्रेलर की खूबसूरती को बारहता है। निश्चित तौर पर अनिदुध का ये बीजीएम इस फिल्म का एक प्लस पॉइंट रहेगा। बीजीएम के साथ शॉर्ट्स सिलेक्शन करके जिस तरीके से ट्रेलर बनाया गाया है वो असम है। तो वेट लीजिए 3 जून 2022 का जब ये फिल्म थियेटर में रीलीज होगी।

इसे भी पढ़ें

> Cobra Movie Trailer Review in Hindi | अलग अलग अवतार में चियान विक्रम

> Major Movie Review in Hindi | मेजर समीक्षा – सच्ची कहानी – रिलीज़ की तारीख

Leave a Comment

Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films