Major Movie Review in Hindi | मेजर समीक्षा – सच्ची कहानी – रिलीज़ की तारीख

Major Movie Review in Hindi, Major Full Movie, Major Movie Release date, Major Movie Download in Hindi, Major Movie Release Date ott, Major Trailer, Major Movie Release Date 2022, Major Movie Watch Online, Major Movie Budget.

हमारी देश में जब भी टेरिरिसम की बात होगी आतंकवाद की बात होगी तब तब चब्बीस ग्यारा का बात जरूर होगा। मुंबई का वो भयावह दिन जिसदिन पूरा भारत हिलगाया था। पूरी दुनिया ने भारत के तरफ देखा था और जाना था अथंकबाद का चहरा क्या होता है। नाउ ग्यारा साभी को याद था लेकिन चब्बीस ग्यारा कूच ऐसी घटना थी जो की सभी के जहेन में उतर के रह गई।

उस समय जर्नलिसम के ऊपर भी काफ़ी सारी उंगलियां उठी किस तरीके से जर्नलिसम ने न चाहते हुऐ भी उनकी मदार करी थी जिनकी मदार नही करनी चाहिए थी। और ऐसे में उसी लड़ाई से कही सारे ऐसे हीरोज भी जन्मे जिनके नाम आज हर ए भारतीय के जाहें में हमेशा के लिए जिंदा हैं।

ऊनी में से एक ‘मेजर उन्नीकृष्णन’ की कहानी सामने आई है। उसका ट्रेलर सामने आया है और उस कहानी में जो उनके साथ सच्चाई में जोभी चीज़े हुई हैं उसको बातनेकी कोशिश की गई है। ट्रेलर काफ़ी सिंपल है लेकिन उतनाही ज्यादा स्ट्रोंग है और हार्ड हिटिंग हैं।

26 नवेम्बर 2008 को मुंबई में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा दिए गए हमले की खोफ नाक वारदात पर कई फिल्में और वेब सीरीज ऑलरेडी बन चुकी है। लेकिन हर फिल्म और वेब सीरीज अलग अलग नजरिए से बनाई गई। किसी में आतंकवादियो की दहशत दिखाई गई तो कोसी में पुलिस और एनएसजी की करवाई दिखाई गई है तो कोसी में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की संघर्ष की दास्तान पेश करी गई।

इसे भी पढ़ें

> Cobra Movie Trailer Review in Hindi | अलग अलग अवतार में चियान विक्रम

> Anek Movie Review in Hindi | ‘अनेक’ आयुष्मान खुराना स्टोरी | कास्ट | ट्रेलर

> Prithviraj Movie Review in Hindi | मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म ‘पृथ्वीराज’

वेब सीरीज मुंबई डायरीस, ट्वेंटी सिक्स इलेवन के साथ ही होटल मुंबई, दे ताज महल, द अटैक ऑफ चब्नीस गायरा और फैंटम जैसे फिल्में इस आतंक की बरदात पर बन चुकी है। लेकिन अब चब्बीस गयारा हमले पर आधारित एक और फिल्म ‘मेजर’ 27 माई 2022 को सिनेमा घरों में रीलीज होने वाली है।

शशि कारण टिक्का की निर्देशन में बानी इस फिल्म की कहानी इस हमलेमे साहिद हुऐ ‘मेजर संदीप उन्नीकृष्णन’ के जीवन पर आधारित है। ऐसे में जहीर सी बात है की मेजर की निजी जिंदगी की कहानी की साथ ही इस खौफनाक आतंकी हमले को उनके एंजल से एकबार फरसे रूपैले परदे पर पेश किया जाएगा।

फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर लॉन्च कर दीया गाया है। 2 मिनिट 29 सेकेंड की इस ट्रेलर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बचपन से लेकर उनके मेजर बनने तक की कहानी की झलक साफ दिखाई गई है।

Major Movie Download in hindi

इसके साथ ही मुंबई हमले के दौरान उन्होंने जिस साहस के साथ आतंकियों का सामना किया था ट्रेलर में वो सब भी देखनेकी मिलता है।

संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी उनकी पिता के जुबानी पेश करी गई है। उनके पिता का कहना है की उनका बेटा बचपन से ही फोज में जाने की सपने देखता था। इनके माता पिता नहीं चाहते थे की उनका बेटा फोज में जाएं लेकिन उसकी जिद के आगे परिवार हार गाया और संदीप सेना में वर्ती हो गाए।

उनकी पहली पोस्टिंग कश्मीर में हुई। वाहा एकबार वो सीमा पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पोहच गाया। और वापस आने पर अपने सेना की अधिकारियों ने उनसे पूछा की तुम वहापत क्यों गए थे तो उसका कहना था “वो भी तो हमारा ही कस्मीर है।”

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के मन में देश वाक्ति की भावना कूट कूट के भरी थीं। उनके लिए एक बहतार बेटा और पति होने से ज्यादा एक बेहतर सैनिक होना मायने रखता था।

“मेरे बेटे की कहानी सिर्फ उस अटैक के बारेमे नहीं है। उसकी अपनी जिंदगी एक निजी जिंदगी थी” मेजर की ट्रेलर में संदीप उन्नीकृष्णन के मा का ये डायलॉग ये साफ करता है की ये फिल्म केबल मुंबई हमले और उस दौरान चलाए गए एनएसजी ऑपरेशन को लेकर नही है। बल्कि इसमें संदीप की निजी जिंदगी के कही पहलुओं को दिखाई जायेगा।

इसमें उनका बचपन, जवानी, सेना में वर्ती होने के सपने, प्रेम, बीबाह, कस्मिर ऑपरेशन, मुंबई ऑपरेशन और शाहिद होने तक का दास्तान दिखाईं गई है। उसके बाद उनका माता पिता और पटनी का क्या हाल हया, वो आज किस परिस्थिति में जी रहें हैं इसे भी पेश किया गाया है।

मेजर फिल्म को पान इंडिया रीलीज कराने की घोषणा है। इसे तेलेगु, मलयालम और हिंदी में रीलीज किया जायेगा। दिलपचस बात ये है की फिल्म तेलेगु और हिंदी में एक साथ शूट करी गाई। इसे हिंदी का बरता हया प्रवाब भी कह सकते हैं।

तेलेगु एक्टर अदीवी सेश ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निवाया है। जो इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहें हैं। उनके अपोजिट साई मांजरेकर हैं। जाहिर सी बात है ये मूवी अपने आप में काफ़ी अच्छी दिखाईं पर रही है ट्रेलर मैं।

फिल्म मेजर का निर्माण सोनी पिक्चर इंटरनेशनल प्रोडक्शन, महेश बाबू के जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीस ने मिलकर किया है। इसमें अदीवी सेश और साई मंजेकर के इलावा सोभिता धुलीपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने मेजर संदीप की पिता और अभिनेत्री रेवती ने मा का किरदार निवाया है।

संदीप उन्नीकृष्णन ने साल 2007 में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानिकि एनएसजी ज्वाइन किया था। अगले ही साल 2008 में मुंबई में जो आतंकी हमला हुए तो उनको एनएसजी कमांडो के साथ भेज दीया गाया। मुंबई के ताज होटल में मौजूद आतंकियों से निपटनेकी जिमेदारी मेजर संदीप को दी गई थी। और वो हर हाल में मुंबई के ताज होटल पैलेस में बंधक बने लोगों को सुरक्षित निकालना चाहते थे। इसलिए उन्होंने आतंकियों का डटकर सामना किया इस दौरान उई गोली बारी में वो बुरी तरह जख्मी भी हुई लेकिन लोगों को बाहर निकालने में वो सफल भी हुई। गोली लगने की बावजूद उन्होंने दुश्मन को खोजके मारा हालाकि बाद में वो शाहिद हो गए।

मेजर मूवी को लेकर काफ़ी सारी बातें चल रही है हर जगह पर। सलमान खान ने भी इसकी लेकर ट्वीट किया। सलमान खान भी यहां पे इसको प्रमोट करते हुऐ दिखाईं दिए।

इसे भी पढ़ें

> Sarkaru Vaari Paata in Hindi | सरकारु वारी पाता हिंदी में डब्ड कब आएगी

> Dhaakad Movie Review – हिंदी में | कंगना 7 अलग अलग अवतार में नज़र आने वाली है

Leave a Comment

Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films