Prithviraj Movie Review in Hindi | मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म ‘पृथ्वीराज’

Prithviraj Movie Review in Hindi, Prithviraj Movie Download, Prithviraj new movie, download Prithviraj movie, Prithviraj Chauhan, Prithviraj Movie, पृथ्वीराज मूवी, पृथ्वीराज मूवी रिलीज डेट, Prithviraj release, Prithviraj trailer release date.

पृथ्वीराज का ट्रेलर रीलीज हो चुकी है जिसकी चर्चा काफ़ी लंबे वक्त से चल राहा है। अक्सय कुमार की एक मैच अवेटेड मूवी भी इसको कह सकते है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इंडिनो अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर चर्चाओं में है। ये फिल्म काफ़ी समय से अपने रीलीज की इंतजार मैं हैं। फैंस भी बेसब्री से अक्षय की इस फिल्म की इंतजार कर रहे थे इसी क्रम में दर्शको के इंतजार को थोड़ा कम कराने के लिए फिल्म के मेकर्स ने अक्षय कुमार और मानसी चिल्लर स्टार इस फिल्म की दमदार ट्रेलर जारी कर दीया।

इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर दिखा जा सकता है। सामने आए फिल्म के ट्रेलर मैं अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में दमदार अदाकारी करते नज़र अरहे है। वहीं हम बात कारें पूर्व मिस वर्ल्ड मानसी चिल्लर की तो वो राज कुमारी सैन्युक्ता के भूमिका में थोरी कम ही नज़र अरहे है।

ट्रेलर को देखकर साफ पता चल राहा है फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान और राज कुमारी सैन्युक्ता की प्रेम कहानी पर आधारित है।

इसके एलाबा फिल्म के ट्रेलर मैं 1151 और 1152 में हुएं पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच में हुई केत्रायन के युद्ध की भी झलक देखनेकी मिलेगी।

Prithviraj Movie Download

अक्षय कुमार और मानसी चिल्लर के एलाबा ट्रेलर में अभिनेता सोनू सूद कवि चंद्र बरदाई के किरदार में नज़र आएंगे। वही अविनेता संजय दत्त काका कान्हा के भूमिका में दर्साकोका मनोरंजन करते हुऐ नज़र आएंगे। साथ ही आशुतोष राणा जय चंद्र और मानव बीज मोहम्मद गौरी के किरदार में नज़र आने वाले है। इसके इलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी अहम किरदार निभाते दिखाईं देंगे।

इसे भी पढ़ें

> Major Movie Review in Hindi | मेजर समीक्षा – सच्ची कहानी – रिलीज़ की तारीख

> Cobra Movie Trailer Review in Hindi | अलग अलग अवतार में चियान विक्रम

फिल्म पृथ्वीराज को चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गाया है। फिल्म के ट्रेलर में कोगोको अक्षय कुमार की शाही अंदाज काफ़ी पसंद भी अरहा है। वही फिल्म में अक्षय कुमार के रंग में रंगी मानसी चिल्लर का लुक और अभिनय भी दर्शको को एक हद तक पसंद असक्ता है लेकिन कही ना कही कामी दिखाईं देगी।

काफ़ी समय से अपनी रीलीज की इंतजार में अटकी इस फिल्म की ट्रेलर मैं शानदार वीएफएक्स देखनेकी मिलने वाला है। ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रही है इस मूवी का। अब देखना ये होगा की फिल्म सिनेमा घरों में धमाल मचाने में कामियाब रहती है या नही।

फिल्म को ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुई अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। ट्रेलर की एक वीडियो क्लिप साझा करते हुऐ अक्साय कुमार ने कैप्शन में लिखा “सौर और बिरता की अमर कहानी ये है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के।”

फिल्म की रीलीज की बात कारें तो यश राज फिल्म के बैनर तले बानी इस फिल्म को 3 जून 2022 को सिनेमा घरों में रीलीज किया जायेगा। ये फिल्म बीतें कई समय से अपनी रीलीज की इंतजार में है। दरासल फिल्म को पहले 2020 में दिवाली में रीलीज किया जाने वाला था। लेकिन लॉकडोन के कारण इसकी शूटिंग पुरी हो नही साकी और फिर कोविद के कारण फिल्म के रीलीज डेट बार बार टलती गई। हालाकि अब ये फिल्म 3 जून को हिंदी, तामिल, तेलेगु में रीलीज होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें

> Acharya Movie Review in Hindi | आचार्य फिल्म रिलीज की तारीख हिंदी

> Sarkaru Vaari Paata in Hindi | सरकारु वारी पाता हिंदी में डब्ड कब आएगी

Leave a Comment

With Saudi suitors circling, Benzema will depart from Real Madrid At Meet the Press, NBC’s Chuck Todd declares that this is his “final summer.” Game 2 predictions, odds, and same-game parlays for Heat vs. Nuggets At UFC 292, Zhang Weili will be eliminated by Amanda Lemos The Vegas Golden Knights come back to defeat the Florida Panthers in Game 1