Virat Kohli ने दिया Babar Azam’s का ट्वीट का रिप्लाई

Virat Kohli ने दिया Babar Azam’s का ट्वीट का रिप्लाई, Virat Kohli, Virat Kohli age, Virat Kohli Instagram, Virat Kohli birthday, Virat Kohli birthday, Virat Kohli Wikipedia, Virat Kohli score, Virat Kohli today, Virat Kohli average, Babar Azam, Babar Azam, Babar Azam vs Virat Kohli, Babar Azam Wikipedia, Babar Azam Instagram, Babar Azam ODI ranking, Babar Azam last 10 ODI innings, Babar Azam 224, Babar Azam centuries in t20, Babar Azam last 10 ODI innings.

हालही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली को उनके खरब दौर में बेहतर करने के लिए हौसला अब्जय किया। बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए ट्वीट करते हुए लिखा की ” ये समय भी बीत जायेगा आप बस हिम्मत रखिए।”

आपको बतादे की अब विराट कोहली ने बाबर आजम के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है। बाबर आजम ने ये ट्वीट गुरुबार रात को किया था जहा विराट कोहली ने इसका जवाब सनीबार शाम को दिया है।

बिराट कोहली ने बाबर आजम के ट्वीट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा ” Thank You Keep Shining And Rising. Wish You All The Best”. विराट कोहली के इस रिप्लाई को लगातार उनके फैन्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है। इसी के सात इस रिप्लाई को काफी पसंद भी किया जा राहा है।

आपको बतादे की जहां क्रिकेट जगत में लगातार विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की जाती है की कोन सा खिलाड़ी बेहतर है और किसके नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। वही असल जिंदगी में दोनो खिलाड़ी एक दूसरे का साथ देते नजर अरहि है।

विराट कोहली के खराब फॉर्म पर जहा भारत में कई दिग्गजों ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात कही थी वही पाकिस्तान से अलग ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में फिर चाहे वो बाबर आजम हो या फिर सोहेब अख्तर। सभी ने विराट कोहली को उनके इस फॉर्म पर समर्थन करते दिखाई दिए है।

हालन की ऐसा नही है की भारत में भी हर कोई विराट कोहली की सिर्फ आलोचोना कर राहा है। भारत से भी कई दिग्गजों ने विराट कोहली का साथ दिया है।

लेकिन बाबर आजम और विराट कोहली द्वारा लगातार एक दूसरे के लिए ट्वीट कराना और फिर उसके बाद उस ट्वीट का रिप्लाई देना ये बताता है की सायद ये दोनो खिलाड़ी एक दूसरे की तुलना से काई ज्यादा आगे है। दोनो ही खिलाड़ी अपने अपने देश के सर्वश्रेष्ठ बल्ले बाजी में से एक है। दोनो के ही नाम टेस्ट हो वनडे या फिर T20 क्रिकेट की तीनो ही प्रारूपों में जबर्दस्त रिकॉर्ड है।

लेकिन जिस तरीको से एक दूसरे के लिए दोनो ही खिलाड़ियों ने ट्वीटर के जरिए प्यार और समर्थन सिखाया है वो काबिले तारीफ है।

विराट कोहली के बात कारें तो विराट कोहली को अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अखरी मुकाबले में खेलना है। विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए है चाहे फिर वो टेस्ट हो वनडे या फॉर T20. विराट कोहली का बल्ला तीनो ही प्रारूपों में शांत राहा है। लेकिन अब विराट कोहली के पास ये मौका है के वो तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में एक जबर्दस्त पारी खेलकर अपने आलोचकों का मु बैंड करदे।

विराट कोहली अगर एक बड़ी पारी खेल लेते है तो फिर वो अपनी खोई फॉर्म को वापस पा सकते है और टीम इण्डिया के लिए रन बाना सकते है।

इसे भी पढ़ें

> IPL के इतिहास में RCB के 8 ऐसे Unbreakable Records जिसे तोड़ना ना मुमकिन है

> Formula 1 : फॉर्मूला वन रेस क्या है? पूरी जानकारी – हिंदी में

Leave a Comment

Where To Watch “Oppenheimer,” “Poor Things,” And Other Films