Csk को शानदार जीत में आखिर क्यों Raina को रुला डाला

चेन्नई की धमाकेदार जीत के बाद चिन्ना ताला सुरेश रैना की आँखों में आंसू आ गए। फिर अपने भाई जैसे दोस्त महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कह दी जिसे सुनने के बाद तो पूरी दुनिया इन दोनों की दोस्ती की दीवानी हो गई। तो आखिर ऐसा क्या कह कर सुरेश रैना ने जीता है सभी का दिल? 

Csk को शानदार जीत में आखिर क्यों Raina को रुला डाला1
Image Source – Google

आईपीएल का ग्रैंड फिनाले कैसा होना चाहिए इसका शानदार उदाहरण चिन्मयी और गुजरात का महामुकाबला जो बारिश के वजह से तो लगभग बंद ही हो गया था, लेकिन करोड़ों फैन्स की दुआओं का असर हुआ और एक धमाकेदार में जो देखने को मिला, जिसने क्रिकेट के इतिहास को पलटते हुए हमें इतने शानदार लम्हे दिए जिन्हें भूल पाना शायद किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए संभव नहीं हो पायेगा। जी हाँ। आपको बता दें मुसलाधार बारिश के बाद चेन्नई को 15 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे हासिल करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने भी तांडा अरे तू राजा और कौन भी ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई तो फिर आजिंक्य रहाणे से लेकर अंबाती रायडू फॉर शिवम दुबे ने चौके छक्कों की बारिश करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को तेजी से जीत की तरफ बढ़ाया। 

इसे भी पढ़ें – Final में जीत के बाद Shivam Dube ने Dhoni और Jadeja पर कही होश उड़ाने बाली बात 

हालांकि बीच में अपनी फिरकी के दम पर गुजरात में मुकाबले में कब्जा जमा लिया था। यहाँ तक कि इतने अहम मुकाबले में कैप्टन कूल एमएस धोनी भी पहली ही गेंद पर चलते बने थे, जिसके बाद अब सारी जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधों पर आ चुकी थी। वो पूरी तरीके से दबाव में थे क्योंकि अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। करोड़ों दर्शकों की सांसें थमी हुई थी। कोई अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा था। कोई ऊपरवाले से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा था तो कोई अपनी आँखों पर भरोसा करने के तो यार नहीं था, लेकिन रविंद्र जडेजा के तो हौसले बुलंद थे। पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर जडेजा ने मुकाबले को अंतिम गेंद पर पहुंचा दिया था जहाँ केवल चार रन चाहिए कि हर तरफ केवल सन्नाटा था लेकिन जैसे ही जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका बटोरा, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। जमकर आतिशबाजी हुई और चेन्नई चेन्नई के नारों से दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम गुंजायमान हो गया। इसके बाद तो चेन्नई के पुराने खिलाड़ी सुरेश रैना की खुशियां भी सातवें आसमान पर थी और अब उन्होंने अपने साथियों को जीत की बधाई देते हुए सभी का दिल जीत लिया। आपको बता दें भावुक मन से उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी वो सेनापति है।

Csk को शानदार जीत में आखिर क्यों Raina को रुला डाला
Image Source – Google

जो कमजोर से कमजोर टीम लेकर भी आईपीएल ट्रोफी फतेह करने की क्षमता रखते हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में मैं चेन्नई यहाँ तक पहुँच पाई है। आपको सलाम है धोनी और रविंद्र जडेजा की तो चेतनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ये असली हीरा है, जिसे चेन्नई पाकर खुशकिस्मत हो गई। आप कमाल के थे, एक टीम की तरह खेल कर कैसे टूर्नामेंट जीता जाता है, ये कोई आपसे सीखे। इस जीत के लिए बहुत बहुत बधाई। हम अपनी अद्भुत जीत कभी नहीं भुला पाएंगे। जी हाँ, दोस्तों, चेन्नई की जीत पर अब हर तरफ केवल खुशियां ही खुशियां हैं।

इसे भी पढ़ें Ravindra Jadeja को पत्नी Rivaba ने आखिर क्या बड़ी बात कहीं Dhoni को लेकर

Leave a Comment

Malibu Hit-and-Run: Actor Gary Busey Involved? Kylie Jenner & Timothée Chalamet’s ‘Uncomplicated’ Bond McConnell Incidents Elicit Cruz Prayers, Cornyn’s Confidence Bosa’s Mega Contract: Building for Future 49ers Stars Zach Bryan’s Chart Triumph: Unearthing the Source